New Delhi news दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने हेड कांस्टेबल पर हमला कर सरकारी पिस्टल लूटने के मामले में मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना 22 जनवरी को थाना सफदरजंग एन्क्लेव क्षेत्र के पार्क में हुई, जहां बीट ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार को दो संदिग्ध युवकों ने देखा। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी पर हमला किया, एक ने दबोचा और दूसरे ने 9 एमएम पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।
डीसीपी अमित गोयल ने मंगलवार को बताया कि विशेष टीमों ने सफदरजंग एन्क्लेव, हौज खास, मालवीय नगर व महरौली के 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी निगरानी से मुख्य आरोपी अविनाश उर्फ जानू (30) की पहचान हुई, जो पूर्व में दिल्ली में लूट व झपटमारी के मामलों में वांछित था। सूचना मिली कि वह फिरोजाबाद के टुंडला भागा है।
23 जनवरी दोपहर 2:15 बजे दिल्ली व टुंडला पुलिस की संयुक्त टीम ने पुराने बाइपास रोड पर स्कूटी सवार आरोपी को घेरा। भागने की कोशिश में फायरिंग की, जो एसीपी मेल्विन वर्गीस व इंस्पेक्टर राम कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में उसके घुटनों में गोली लगी, मौके पर गिरफ्तार। निशानदेही पर रात 11:42 बजे मालवीय नगर से सह-आरोपी वसीम (30) पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से लूटी पिस्टल, तीन खोखे, मोबाइल व स्कूटी बरामद। दोनों ने अपराध कबूल किया। पुलिस आगे छानबीन कर रही है।

