Crime News:दो वाहन चोर गिरफ्तार, 18 बाइक बरामद
1 min read

Crime News:दो वाहन चोर गिरफ्तार, 18 बाइक बरामद

Greater Noida Crime News:। थाना बीटा 2 पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, उनकी निशानदेही से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई 18 बाइक बरामद की है।  जिनमें से 9 बाइक कनेक्ट हो चुकी हैं। पकड़े गए शातिर वाहन चोरों पर एक-एक दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।

यह भी पढ़े : Greater Noida Authority पर किसानों का 110वें दिन भी जारी रहा धरना

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार (ADCP Greater Noida Ashok Kumar)  ने बताया कि थाना बीटा-2 के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार दो लोगों को रोकने का इशारा किया, तो दोनों बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया, उनसे बाइक के कागज मांगे तो बाइक चोरी की होना बताया। पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर आदि जगहों पर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।  पुलिस ने उनकी निशान देही से टोटल 18 बाइक बरामद की।

एडीसीपी ने पकड़े गए शातिर वाहन चोरों के नाम सुरेंद्र  उर्फ पहलवान पुत्र सुखन निवासी लड़ना थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर जोकि गैंग का सरगना है। कपिल पुत्र कमल सिंह निवासी फरीदपुर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर बताए हैं। पकड़े गए दोनों शातिर वाहन चोर गाजियाबाद ,बुलंदशहर, नोएडा ,ग्रेटर नोएडा में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे । इनका एक साथी अनिल उर्फ मल्ला पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।  एडीसीपी ने बताया कि यह चोरी की बाइक पर अपने मनपसंद की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे बेचते थे।

यहां से शेयर करें