Crime News in Ghaziabad : बदमाशों ने छह घरों से चोरी किए नकदी और आभूषण

Crime News in Ghaziabad :  मोदीनगर थानाक्षेत्र के गांव खंजरपुर में शनिवार रात को बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने छह घरों का ताला तोड़कर नकदी और सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। चोरी करने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित परिवारों ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।

Crime News in Ghaziabad :

गांव खंजरपुर निवासी प्रॉपट्री डीलर प्रदीप शर्मा परिवार सहित गाजियाबाद रहते हैं। रविवार रात को बदमाश गांव खंजरपुर में छत के सहारे जाल काटकर उनके घर में घुसे। बदमाशों ने घर के अंदर रखा सात तोला सोना, ढाई किलो से अधिक चांदी, पांच हजार रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। इसके बाद मोबाइल कारोबारी आन्नद शर्मा के घर में आए। वहां से बदमाशों ने दो हजार रुपये की नकदी और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। आन्नद शर्मा परिवार सहित मेरठ रहते है। इलाहाबाद में कैशियर पद पर तैनात मनोज शर्मा के मकान का भी ताला तोड़कर कीमती सामान ले गए। राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा और बॉबी चौधरी के मकान पर धावा बोलकर बदमाश कीमती कपड़े चोरी करके ले गए। रविवार सुबह होने पर टूटे ताले देखकर चोरी की वारदात का पता चला। पीड़ित परिवारों ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जल्द घटना को खुलासा कर दिया जाएगा।

Female wrestler sexual abuse : बृजभूषण सिंह के खिलाफ 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Crime News in Ghaziabad :

यहां से शेयर करें