Crime News:थाना कासना पुलिस ने चोरी करने वाले दो युवकोें को गिरफ्तार किया है। बीते दिन यानी सोमवार को वादी ब्रजेश कुमार (HR-Marsin Technology Company) ने कंपनी से 2 ईयरबड्स के सैट चोरी होने के सम्बन्ध में कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी 1.रिहासत अली पुत्र निजामुद्दीन और सूरज पुत्र संजय के खिलाफ पंजीकृत कराया गया था। इन कर्मचारियों से कम्पनी से चोरी किये गये 1-1 ईयरबड्स सैट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Delhi News : ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी, छत काटकर घुसे बदमाश