पंजाबी सिंगर एवं सरकार पर कटाछ करने वाले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया से हिरासत में लिए जाने की खबर आ रही है। भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से यह जानकारी मिली है। हालांकि अभी कैलिफोर्निया की ओर से इसे लेकर भारत सरकार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया था।
पिता ने की थी पुलिस से अपील
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के छह महीने बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार और पुलिस से गोल्डी बराड़ के बारे में जानकारी देने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करने की मांग की थी। वेरका में एक धार्मिक समारोह के लिए अमृतसर बलकौर सिंह ने इस दौरान कहा था कि अगर पंजाब सरकार के पास पैसा नहीं है तो वह अपनी जेब से इनाम देने को तैयार हैं। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के ज्वाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी। कनाडा का रहने वाला गोल्डी बराड़ मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने इस हत्या के मामले में कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था