Crime in UP: मुरादाबाद में लापता किशोर का शव मिला

Crime in UP:

Crime in UP: मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे क्षेत्र में लापता किशोर का शव गुरुवार सुबह गन्ने के खेत में मिला। पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) मुनिराज जी ने बताया कि क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक बच्चे का शव मिलने की जानकारी मिली थी। शव की पहचान अक्का डिलारी से बुधवार को गायब 11 वर्षीय आयुष के रूप में हुई है।

Crime in UP:

पीड़ित परिवार ने बताया कि आयुष बुधवार दोपहर नहाने के लिए घर से निकला था लेकिन जब शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो इस बाबत सूचना देकर थाना मूंढापांडे पुलिस को सारे घटनाक्रम से अवगत कराया।
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बेटे की खोजबीन की। रातभर तलाश करने के बाद भी आयूष का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। गुरुवार सुबह गन्ने के खेत में शव पडे हुए मिले थे। प्रथम दृष्टया बालक के गले पर नाखून के निशान मिले हैं। मुंह में मिट्टी भरी हुई थी। मृतक के पिता संजय कुमार की (दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर दलपतपुर) के समीप एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पत्नी सीमा मजदूरी कर अपने परिवार का जैसे तैसे भरण-पोषण कर रही है। उसकी 12 वर्षीया बेटी अर्चना और दो बेटे हैं। इनमें से मृतक दूसरे नंबर का था।

Crime in UP:

यहां से शेयर करें