CRIME: बीपीओ कन्वर्जेंस का डीजीएम टेलीकाॅम मिनिस्ट्री को लगाता था चूना

CRIME: थाना फेस-1 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो टेलिकाॅम मिनिस्टी को चूना लगा रहा था। अवैध तरीके से इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है। इनके कब्जे से 01 सर्वर डेल कम्पनी, 01 फायरवाल कम्पनी फार्टीनेट, 01 टाटा मूक्स (जिसमें 01 ईल कनैक्शन व 03 पीआरआई कनैक्शन), 01 क्राउन, 01 पीआरआई केबिल, 02 लेन केबिल व 02 पॉवर केबिल बरामद किया गया है।

यह भी पढे: Noida Police की 1 दिन की सैलरी लौटएंगी युवती की जिंदगी

एसीपी द्वितीय नोएडा सुशील कुमार गंगा प्रसाद ने बताया दिनांक 06.01.2023 को थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध तरीके से इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचाने वाला 02 अभियुक्त 1.कौशिक दास(डीजीएम ऑपरेशन,  BPO Convergence Pvt-Ltd.) पुत्र जयदेव दास निवासी-12ए, रामकली मुखर्जी लैन, थाना बड़ानगर, जिला कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल 2.ज्ञान सिंह (आईटी हैड, BPO Convergence Pvt-Ltd.) पुत्र मान सिंह निवासी-285, कल्याणी टैम्पल, उन्नाव, थाना सिविल लाईन, जिला उन्नाव को कम्पनी ई-2, सेक्टर-1 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 सर्वर डेल कम्पनी, 01 फायरवाल कम्पनी फार्टीनेट, 01 टाटा मूक्स (जिसमें 01 ईल कनैक्शन व 03 पीआरआई कनैक्शन), 01 क्राउन, 01 पीआरआई केबिल, 02 लेन केबिल व 02 पॉवर केबिल बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 12/2023 धारा 420/120बी भादवि व 20/21/25 भारतीय तार अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल मे परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचा रहे थे।

CRIME: बरामदगी का विवरण

1.01 सर्वर डेल कम्पनी
2.01 फायरवाल कम्पनी फार्टीनेट
3.01 टाटा मूक्स (जिसमें 01 ईल कनैक्शन व 03 पीआरआई कनैक्शन)
4.01 क्राउन
5.01 पीआरआई केबिल
6.02 लेन केबिल
7.02 पॉवर केबिल

यहां से शेयर करें