ghaziabad news मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी मामले में फरार चल रहे 50 हजार इनामी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व तमिलनाडु के सहित आधा दर्जन से अधिक राज्यों में 8 माह के अंदर हजारों मोबाइल टॉवर को अपना निशाना बनाकर करोड़ों रुपये कीमत के आरआर यूनिट जैसे महंगे उपकरण चोरी कर चुका है। गिरोह में शामिल 3 मई को 6 आरोपी और 22 मई को 3 आरोपी 50-50 हजार इनामी के गिरफ्तार कर जेल भेजा चुके है। जिनसे करीब चार करोड़ 60 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया जा चुका है। लोहिया नगर स्थित अपने कार्यालय में एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया बुधवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने नंदग्राम क्षेत्र से मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी मामले में फरार चल रहे गैंग के 50 हजार रुपये के इनामी फरार शातिर जुबैर पुत्र असलम मूल निवासी एक मीनार मस्जिद के पास गिरी मार्केट कस्बा लोनी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से जियो व एयरटेल कंपनी के टावरों की 2 अदद रेडियो रिसीवर यूनिट बरामद किया गया।
जुबैर के खिलाफ राजस्थान में 6, दिल्ली में 7 व अलीगढ़ में 1, मुजफ्फरनगर में 1 और गाजियाबाद में 3 कुल 18 मुकदमे चोरी के दर्ज है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान पचास हजार के इनामी बदमाश जुबेर मोबाइल टॉवर को निशाना बनाकर खरबपति बन चुके गैग लीडर जावेद के भाई का साला है।