कानपुर। प्रदेश में हो रहे पहली बार कानपुर के ग्रीन पार्क में उप्र टी 20 लीग के 11वें किक्रेट मैच में शनिवार को पहला मैच मेरठ मेवरिक्स और काशी रुद्राश के बीच शुरू हो चुका है। टॉस जीतने के बावजूद मेरठ ने काशी रुद्राश को बैटिंग का मौका दिया और खुद गेंदबाजी का निर्णय लिया। दो दिन से बादलों की लुका छिपी के मध्य क्रिकेट मैच हो रहा है। दूसरा मैच साढ़े सात बजे से लखनऊ फाल्कंस व कानपुर सुपर स्टार के बीच खेला जाएगा।
11th cricket match
काशी रुद्राश को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज शिवा सिंह के रूप में लगा। दूसरे ओवर में ही कुनाल यादव की गेंद पर शिवा सिंह (6) ने शोएब सिद्दीकी को कैच थमा दिया। तीन ओवर में काशी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रनों पर है।
यह भी पढ़ें:- Noida New: ये है अनन्या जैन जिसने ने परिवार का नाम किया रोशन, दादाजी हुए गदगद
बता दें कि मेरठ ने पहले मुकाबले में काशी रुद्राश को सुपर ओवर में हरा दिया था। वहीं, मेरठ को अपने दूसरे मुकाबले में कानपुर से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मुकाबले में भी मेरठ को गोरखपुर से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। चौथे मुकाबले में मेरठ ने नोएडा को 9 विकेट से हराया था और पांचवें मुकाबले में नोएडा ने काशी को सुपर ओवर में हरा दिया था। सातवें मुकाबले में मेरठ ने कानपुर को चार रनों से हराया था।