Covid Effect: बदलती लाइफ स्टाइल से बढा हार्ट अटैक
1 min read

Covid Effect: बदलती लाइफ स्टाइल से बढा हार्ट अटैक

 

Covid Effect:आप ने सुना होगा कि फला आदमी सोया था और सोते रह गया। लेकिन आज कल विडियो वायरल होती है कि कोई व्यक्ति डांस कर रहा है और करते करते ही गिर जाता है। आज मेट्रो अस्पताल नोएडा (Metro Hospital Noida) के सीनियर कंसलटेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विवेक प्रकाश अग्रवाल (Cardiologist Dr. Vivek Prakash Agarwal) ने बताया कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अच्छे खासे लोगों की अचानक चलते-फिरते, नाचते-गाते काल के गाल में समा रहे हैं।

यह भी पढ़े:Noida News: पिता एक, मां दो, अब जमीन के लिए खूनी संघर्ष

हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण बदलती जीवनशैली और खानपान है। लोग जंक फूड, तेल वाले खाद्य पदार्थ ज्यादा खाने लगे हैं। यह शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। शरीर का कोलेस्ट्रॉल इससे बढ़ जाता है। इसी एल्कोहल, धूमपान करने से लिवर और फेफड़ों पर असर पड़ता है। साथ में शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर देता है। कोरोना के बाद युवाओं में बॉडी बनाने को लेकर ज्यादा ही जोश देखने को मिला है। इसके लिए युवा तमाम तरह के सप्लीमेंट्स का यूज करने लगे हैं।

यह भी पढ़े:Prayagraj News:बाहुबली अतीक का बेटा पहुंच से दूर, 20 सदिग्धों से पूछताछ

 

Covid Effect: ये बहुत ही खतरनाक होते हैं। इससे शरीर के कई ऑर्गन फेल हो सकते हैं। इसके अलावा शराब, सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थ भी लोगों के दिल को कमजोर बनाते हैं। इसके अलावा अधिक एक्सरसाइज भी करना खतरनाक है। इससे दिल की गति तेज हो जाती है तो ब्लॉकेज कर सकती है। इसके अलावा नौकरी व अन्य कारणों से युवा स्ट्रेस भी बहुत ज्यादा लेने लगे हैं। रात-रात तक काम करते हैं। नींद कम लेते हैं। स्ट्रेस का सीधा असर दिल पर पड़ता है।

Covid Effect: यही कारण है कि युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं। कोरोना ने लोगों के इम्यून सिस्टम पर काफी प्रहार किया है। इसके चलते लोग अंदर से कमजोर हो गए हैं। ऊपर से वह फिट दिखते हैं, लेकिन अंदर बीमारियों ने घर कर रखा है। यही बीमारियां जब ज्यादा बढ़ जाती हैं तो अचानक हार्ट फेल्योर का सामना करना पड़ता है।

 यह भी पढ़े:Noida Flower Show: प्रदूषण पर काबू पाने को सीईओ का है ये प्लान

Covid Effect: ब्लड प्रेशर बढ़न, सीने में भारीपन महसूस होना, उलझन होना, धड़कन बढ़ना, सीने में दर्द होना, किसी एक बांह या दोनों में दर्द होना, थोड़ी सी कसरत करने पर सांस फूलना, पैरों में सूजन होना, गले, जबड़े, पेट या कमर के ऊपरी हिस्से में दर्द होना, सीने में खिंचाव या जलन महसूस होना, हाथ-पैर में अचानक से कमजोरी महसूस होना, अचानक मुंह डेढ़ा होना इसके लक्षण है।

यहां से शेयर करें