Covid Alert: क्रिसमस-न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले पढ लें स्वास्थ्य विभाग की ये गाइड लाइन

Covid Alert। जनपद में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए कार्यक्रमों का दौर शुरू होने जा रहा है, मॉल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा और उसमें भीड़ जुटेगी। ऐसे में कोविड को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है। नोएडा में एक और गाजियाबाद में कोविड के दो केस मिलने के बाद यह और भी जरूरी हो गया है। हालांकि कोविड (Covid )को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात बरतना ही हितकर है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डा. सुनील कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कही।

 यह भी पढ़े : भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र  

सीएमओ ने कहा कि हालांकि जनपद में अभी कोविड का एक ही केस संज्ञान में आया है। फिर भी सावधानी जरूरी है। इसलिए सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी स्थिति में पैनिक होने के जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा 25 दिसम्बर क्रिसमस और नये साल के जश्न में शरीक होने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। भीड़ में जाने पर एहतियातन मास्क लगाएं और आपस में दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा- कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूरी हैं, लेकिन आमजन को भी चाहिए कि वह इसको लेकर सतर्क रहे।

यह भी पढ़े : स्वास्थ्य शिविर में 41 कर्मचारियों का हुआ परीक्षण 

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर है जांच की सुविधा
सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड की जांच की सुविधा उपलब्ध है। फ्लू अथवा कोविड के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं।  उन्होंने बताया कि कोविड के मामले में वेरिएंट का पता लगाने के लिए नमूना उच्च तकनीकी लैब दिल्ली और किंग जार्ज मेडिकल इंस्टीट्यूट लखनऊ भेजा जाता है। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट करीब दस दिन में प्राप्त होती है। नोएडा में मिले कोरोना संक्रमित का जांच नमूना भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े : डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण  

कोमोरबिड मरीजों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डा. ललित कुमार का कहना है कि अभी जनपद में कोविड का जो मरीज मिला है, उसमें माइल्ड इंफेक्शन है। उसका उपचार घर पर ही चल रहा है। उसका नमूना लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही वेरियंट का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा- किसी तरह के संक्रमण से उन लोगों को बचना चाहिए जो पहले से किसी बीमारी (कोमोरबिड) शुगर, टीबी, कैंसर, अस्थमा या किसी घातक बीमारी से ग्रसित हैं, ऐसे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इन लोगों को किसी भी हालत में अपनी नियमित दवा का सेवन नहीं छोड़ना चाहिए।

यहां से शेयर करें