Covid-19 Protocol : 27 दिसंबर से देशभर के अस्पतालों में माॅक ड्रिल

कोरोना संक्रमण की वजह से मचा हड़कंप भारत तक न पहुंचे इसको लेकर केंद्र सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार, आने वाले 27 दिसंबर को देशभर के अस्पतालों में कोरोना से जुड़ी आपातकालीन तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मॉक ड्रिल के दौरान एक सरकारी अस्पताल का दौरा कर सकते हैं।

भारत सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को इजाजत दे दी है। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर दी जा सकेगी। यह वैक्सीन पहले प्राइवेट अस्पतालों में लगानी शुरू की जाएगी। यह वैक्सीन आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी शामिल की जाएगी।

यहां से शेयर करें