Covid-19: पीएम के प्रधान सचिव ने कोरोना पर की समीक्षा बैठक

new-corona-variant

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों, विशेषज्ञों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान देश में कोविड की स्थिति और कोविड की तैयारी और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के पिछले निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। कोरोना पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान यह कहा गया कि दिसंबर 2022 में प्राप्त लगभग 500 नमूनों की देश भर की आईएनएस सीओजी लैब्स द्वारा जीनोम सीक्वेंस किया जा रहा है।

यहां से शेयर करें