Covid-19: देश के बड़े अस्पतालों में कोरोना के लिए माॅक ड्रिल
1 min read

Covid-19: देश के बड़े अस्पतालों में कोरोना के लिए माॅक ड्रिल

 

दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में कोविड रिस्पॉन्स मॉक ड्रिल की जा रही है। इसी के तहत आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम व मरीजों के इलाज की जानकारी ली। साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवाईयां सहित अन्य चिकित्सीय सुविधा की समीक्षा की। इस मौके पर उनके साथ अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएल शेरवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल कोरोना के ने वेरिएंट से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। जरूरत पड़ने पर अस्पताल में कोरोना के बेड भी बढ़ाए जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड से सतर्क रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर देशभर में आज कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। इस दौरान सफदरजंग अस्पताल में कोविड रिस्पॉन्स मॉक ड्रिल की समीक्षा की।

 

यहां से शेयर करें