कोर्ट ने तिहाड़ प्रशासन से मांगी क्रिश्चियन मिशेल की आचरण रिपोर्ट

New Delhi News  दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपित क्रिश्चियन मिशेल की जेल में आचरण की रिपोर्ट पेश करे। स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को करने का आदेश दिया।
दरअसल, मिशेल ने पिछले छह साल जेल में रहने के दौरान आचरण संबंधी रिपोर्ट देने की मांग की है। मिशेल ने ये याचिका इसलिए दायर की है, क्योंकि जेल नियमों के मुताबिक अगर जेल में किसी कैदी का आचरण ठीक है तो एक साल में एक महीने की सजा कम हो सकती है। कोर्ट ने 11 मार्च को जेल प्रशासन को मिशेल को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का निर्देश दिया था, ताकि उसकी जमानत की शर्तें पूरी हो सके। मिशेल की ओर से कहा गया था कि उसका पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है और उसे अपने देश जाने के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा।
मिशेल को अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों के मामले में जमानत मिल चुकी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 मार्च को मिशेल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी। सीबीआई से जुड़े मामले में मिशेल को सुप्रीम कोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है।

New Delhi News

यहां से शेयर करें