यूपी में बदमाश की हिम्मतः उम्र कैद की सजा सुनाने वाले जज की गाड़ी घेरी, दी धमकी

Greater Noida Gangster Sundar Bhati Case: उत्तर प्रदेश में योगीराज में कानून व्यवस्था बहेतरीन बताई जाती है लेकिन बदमाशों की हिम्मत देखिए कि सरेआम जज की गाडी रोककर धमकी दे डाली। दरअसल गौतमबुद्ध नगर में स्क्रैप से जुड़ें धंधे में लोगों को डरा धमकाकर ठेका दिलाने वाला और कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी व उसके गैंग के सदस्यों को इन जज ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। मामला अलीगढ़ में हाईवे का है जहां पर बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। फर्रुखाबाद में विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) अनिल कुमार कार से नोएडा जा रहे थे, तभी एक बोलेरो में सवार पांच लोग उनका पीछा करने लगे और यही नहीं उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके बोलेर आगे लगा दी और उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे।

जज ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार जज बचकर निकले तो कई बार असलहा दिखाकर उन्हें रोकने की कोशिश की और धमकी भी दी. इस बीच जज ने अपनी कार सोफा पुलिस चैकी में घुसा दी और इसके बाद बदमाश फरार हो गए. उन्होंने घटना की साजिश में सुंदर भाटी गिरोह के शामिल होने का शक जताया है. उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

सीसीटीवी खगाल रही पुलिस
बता दें कि जज अनिल कुमार का पीछा किए जाने की वारदात से 6 दिन पहले ही कुख्यात सुंदर भाटी सोनभद्र जेल से रिहा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और सीसीटीवी की फुटेज निकाल कर खगांल रही है। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि घटना वाले दिन सुंदर भाटी कहां था। अलीगढ़ में सुंदर भाटी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पुलिस को अभी तक अलीगढ़ में सुंदर भाटी के खिलाफ कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। घटना को लेकर अनिल कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि पांच अज्ञात व्यक्तियों ने मुझे आतंकित किया और मारने के इरादे से हमले की कोशिश की।

और जब जज ने अपनी कार को पुलिस चैकी में ले गए
उन्होंने जब कार पुलिस चैकी के सामने रोकी तो बदमाश अपनी कार मोड़कर फरार हो गए। उन्होंने कहा है कि सुंदर भाटी और उसके गिरोह के खिलाफ एक भी दोष साबित आजतक साबित नहीं हुए थे। उन्होंने ही पहली बार साल 2021 में सुंदर भाटी और गिरोह के सदस्यों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, हो सकता है कि सजा का बदला लेने के लिए ही हमले की साजिश रची गई हो।

जेल से रिहा होते ही हरकत में आया सुंदर भाटी
बता दें कि हाल ही में सुंदर भाटी जेल से रिहा हुआ है। वो ग्रेटर नोएडा के घघौला गांव का रहने वाला है। उसके और पूर्व जिला पंचायत नरेश भाटी गिरोह के बीच गैंगवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुर्खियों में रही है। 60 से अधिक मामले उस पर दर्ज हैं। जज ने सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह 23 अक्टूबर को सोनभद्र जेल से रिहा हुआ था और ठीक इसके 6 दिन बाद 29 अक्टूबर को न्यायाधीश का पीछा किए जाने की घटना हुई।

 

यह भी पढ़े : Air pollution : दिवाली के बाद 10वें दिन भी छाई धुंध की परत, आबोहवा ‘बहुत खराब’

यहां से शेयर करें