Ghaziabad news : वैशाली सेक्टर-1 कामना स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल में वीरवार को पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉक्टर मनोज गोयल ने संयुक्त रुप से एक मेले का शुभारंभ किया। स्कूल की प्रबंधक किरण राणा ने बताया कि स्कूल के बच्चे हर प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते हैं। मेले में बच्चों के खेल और खाने का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता भी रखी गई।
पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उनके अंदर छिपा प्रतिभा का निखार होता है। जिससे उनके मन के अंदर की झिझक बाहर निकलती है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन में प्रतिभाग करना चाहिए है। जिससे उनके मानसिक के साथ शारीरिक का भी विकास हो सकें।
इस मौके पर समाजसेवी विमला भट्ट, पार्वती नेगी, पिंकी सिंह, जॉली नेगी, शालिनी, दीक्षा, वैशाली, नीतू, शिवांगी, राहुल, वैभव, जूही, ईशा, आयशा, उर्मिला, दुष्यंत गौतम, सीमा गोयल, वीर सिंह चौहान मौजूद रहे।