एमसीडी बैठक में 1.55 करोड़ तय हुआ पार्षदों का फंड

new delhi news  एमसीडी सदन की बैठक में बुधवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब हंगामा देखा गया। इस दौरान नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में निगम आयुक्त अश्विनी कुमार के फरवरी में निर्धारित किए गए बजट को नेता सदन मुकेश गोयल की ओर से अंतिम रूप दिया गया।
इस दौरान नेता सदन ने कई कट मोशन प्रस्ताव को पास और स्थगित किया। कट मोशन प्रस्ताव के तहत विभिन्न विभागों के बजट के फंड को घटाया और बढ़ाया जाता है। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर धक्का मुक्की का भी आरोप लगाया।
200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान 
नेता विपक्ष मुकेश गोयल ने कहा कि पार्षदों के लिए 200 करोड़ रुपए बजट में अतिरिक्त प्रावधान किए गए हैं। प्रति पार्षद अब 1.55 करोड़ रुपये आवंटित होगा। पिछले साल 75 लाख रुपए प्रति पार्षद वार्ड के विकास और अन्य कार्यों के लिए बजट में प्रावधान किया गया था। साथ ही 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं, सड़कों के रखरखाव के लिए 200 करोड़ रुपए और सड़क के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए के फंड में कटौती करने का प्रस्ताव आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा लाया गया था, जिसे नेता सदन ने बजट में किए गए संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी।
संपत्ति कर माफ करने का दावा किया 
नेता सदन मुकेश गोयल ने बजट के अपने भाषण में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूरा संपत्ति कर (हाउस टैक्स) जमा करने पर, करदाताओं का पिछला बकाया सारा संपत्ति कर माफ होने के प्रस्ताव का भी जिक्र किया। इतना ही नहीं करदाताओं को नए वित्तीय वर्ष में भी रियायत मिलेगी। इसके तहत नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 गज के मकानों और रिहायशी क्षेत्रों में चल रही दुकानों का 100 फीसद माफ और 100 गज से 500 गज के मकानों का 50 फीसदी तक संपत्ति कर माफ कर दिया जाएगा।

new delhi news

यहां से शेयर करें