पार्षद ने की ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत
1 min read

पार्षद ने की ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत

ghaziabad news  वार्ड 9 की पार्षद शीतल चौधरी ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपने वार्ड में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत पौधरोपण से की और प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में इस राष्ट्रव्यापी अभियान में अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का लोगों से आह्वान किया
शीतल चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन तथा पेड़ों पौधों के कटान से जल स्रोत सूख रहे हैं। ऐसे में पौध रोपण करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न केवल पेड़ लगाना जरूरी है, बल्कि जब तक पेड़ मजबूत स्थिति न हो जाए तब तक उसकी देखभाल करना भी आवश्यक है। कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने के अभियान से अपनी मां के सम्मान के साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। इस दौरान वार्ड के लोग भी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें