यूपी इन्वेस्ट के नाम पर भ्रष्टाचारः अब तीनों प्राधिकरण के अधिकारी आए जांच के घेरे में, गौतम बुद्ध नगर में हुआ सबसे अधिक निवेश

UP Invest Corruption case:  यूपी इन्वेस्ट सीएम योगी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। यही कारण है कि उनके चहेते आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश का नाम जैसे ही भ्रष्टाचार से जुड़ा तो उन्हें तुरंत संस्पंेड कर दिया गया। अब नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की बारी है। पूरे प्रदेश में सबसे अधिक निवेश गौतम बुद्ध नगर यानी इन तीनों प्राधिकरण में आया है। बड़ी बड़ी कंपनियों ने नोएडा में कंपनी लगाने का इंटरेस्ट दिखाया। बताया जा रहा है कि नोएडा में 93 कंपनियों को भूखंड अंावटित हुए नक्शा पास हुआ लेकिन कोई भी प्रोजेक्ट धरातल पर नही उतर पाया है। इससे चलते प्राधिकरण में बैठे अफसरों से भी भ्रष्टाचार की बूं आने लगी है। निकांत जैन की गिरफ्तारी के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि निकांत तीनों प्राधिकरण अफसरों के टच में भी था। लखनउ से आए दिन फोन करता था। अब एसटीएफ उसे मोबाइल को डाटा रिकवरी के लिए भेज चुकी है। ताकि पता चल सके कि निकांत किस किस अफसर के लिए दलाली कर रहा था। उसकी चैट रिकवर करने की कोशिश हो रही है।

यूपी में सबसे अधिक निवेश नोएडा में आया
बता दें कि यूपी इन्वेस्ट के जरिये नोएडा में प्रदेश का सबसे अधिक निवेश आया है। बताया जा रहा है कि करीब 28 प्रतिशत कुल निवेश का नोएडा को मिला है। बावजूद इसके जमीनी स्तर पर कुछ नजर नही आ रहा है। जिन कंपनियों को भूमि अंावटन हुई है क्या वे अपने प्रोजेक्ट लगा रही है। क्या साक्षात्कार के तहत भूखंड अंवाटन पूरी ईमानदरी से हो रहे है। अब यूपी सरकार इस पर भी जंाच कराएगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

पुलिस कर रही गोपनीय जांच

बता दें कि इन्वेस्ट यूपी में कितना भ्रष्टाचार हुआ इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अफसरों के मिलीभगत की जांच हो रही है। खासतौर से उनकी जिनके कंधों पर पारर्दिशता का जिम्मा था। भू अंावटन में उनकी भूमिका अहम थी। आईएएस अभिषेक प्रकाश पर कार्रवाई हुई है। पुलिस सबूत जुटा रही है। इस मामलें में उनकी गिरफ्तारी तक होने की संभावनाएं है। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों की नींद उड़ गई है।

 

यह भी पढ़े : Kidnapping case exposed: चार बच्चों की मां ने नए प्रेमी के लिए ठुकराया परिवार, जब दूसरे पति से बच्चा नही हुआ तो उठाया घिनौना कदम

यहां से शेयर करें