यूपी में कोरोना मॉक ड्रिल, स्ट्रैचर पर लेकर पहुंचे डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश के 75 जिलों में आज इस साल की पहली मॉक ड्रिल हुई। आज सुबह लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के सामने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में तेज रफ्तार एम्बुलेंस आकर रुकी। पीपी किट पहने वार्ड बॉय मरीज को एम्बुलेंस से उतारकर स्ट्रैचर पर लिटाते हैं। खुद डिप्टी सीएम मरीज को स्ट्रैचर पर लेकर चलते हैं।
ब्लॉक के अंदर दाखिल होते ही सबसे पहले ही मरीज का बीपी, ऑक्सीजन लेवल और टेम्परेचर की जांच की गई। आइसोलेशन वार्ड नंबर 311 में पहले से ही 10 वेंटिलेटर युक्त बेड हैं। मरीज को बेड़ से शिफ्ट करते ही एनेस्थेसिया की टीम ने मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट दे दिया। महज 4 मिनट में एंबुलेंस पर लाए मरीज को लाइफ सपोर्ट सिस्टम देने में डॉक्टर कामयाब रहे। करीब आधे घंटे तक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल में रुके। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट समेत अन्य सुविधाओं को भी परखा।
यह भी पढ़े : अतीक को गुजरात से फिर यूपी ला रही पुलिस,ये बोला माफिया
अस्पताल के निदेशक डॉ. रमेश गोयल ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन के किसी भी प्रकार की किल्लत से निपटने के लिए 2 ऑक्सीजन प्लांट हैं। बलरामपुर अस्पताल सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि एक प्लांट 960 एलएमपी और दूसरा 500 एलएमपी का है। दोनों ही प्लांट को इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड से लगाया गया हैं। दोनों ही चालू हैं। 24 घंटे में मिले 402 नए मरीज
मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 402 नए मरीज मिले हैं। अंबेडकर नगर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस 1498 हो गए हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में लखनऊ में सबसे ज्यादा 83 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।