शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें :नगरायुक्त 

Ghaziabad news नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।
प्रभारी विज्ञापन डॉ. अनुज ने बताया कि नगर निगम की टीम प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार अवैध विज्ञापन हटाने का काम कर रही है। अभियान में जोनल प्रभारी अहम भूमिका निभा रहे हैं और अवैध विज्ञापन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की योजना भी बनाई जा रही है।
नगर आयुक्त ने कहा कि सभी जोनों में अभियान जारी रहेगा और शहरवासियों से अपील की गई है कि वे शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें और अवैध विज्ञापन ना लगाएं। उन्होंने प्रभारी विज्ञापन को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और अभियान की मॉनिटरिंग बढ़ाई जाए। इसके तहत कलेक्टरेट रोड, हापुर चुंगी, ठाकुरद्वारा, मोहन नगर चौराहा, शालीमार गार्डन, वसुंधरा और इंदिरापुरम क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। नगर निगम की योजना के तहत अब अवैध विज्ञापन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
नगर निगम प्रवर्तन दल की मदद से अवैध विज्ञापन हटाने और जुर्माना लगाने की कार्रवाई को और वृहद स्तर पर आगे बढ़ाएगा।
नगरा आयुक्त ने जन सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इससे अभियान का प्रभाव बढ़ेगा और शहर को साफ-सुथरा व व्यवस्थित बनाया जा सकेगा।

यहां से शेयर करें