Cooler Cleaning Tips : पुराना कूलर कर सकता है बीमार, चालू करने से पहले कर लें ये काम
1 min read

Cooler Cleaning Tips : पुराना कूलर कर सकता है बीमार, चालू करने से पहले कर लें ये काम

Cooler Cleaning Tips : गर्मी का मौसम अब अपने पूरे तेवर में आ गया है. दिन हो या रात पंखें-कूलर और एसी की जरूरत पड़ने लगी है. महीनों से बंद पड़े कूलर का इस्तेमाल अब एक बार फिर से होने जा रहा है. ऐसे में इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखना पड़ेगा. वरना इतने दिन से जमी इसकी गंदगी आपको बीमार बना सकती है. इन्हें दोबारा चालू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

गर्मी के मौसम में कूलर का इस्तेमाल अच्छी तरह से साफ-सफाई के बाद ही करना चाहिए. कूलर को बैक्टीरिया और स्मैल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले उसके वाटर टैंक को अच्छी तरह साफ करना चाहिए. इसके लिए नींबू के सिरके का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना जाता है. सबसे पहले कूलर के टैंक में अच्छी तरह से पानी भर लें और फिर उसे धोएं. इसके बाद इस पानी को गिरा दें. नींबू के रस और सिरके को टैंक में गिराएं और अच्छी तरह रगड़ें. थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ने के बाद कूलर में पानी डालकर अच्छी तरह धोएं. ऐसा करने से आपका कूलर चमक उठेगा और बैक्टीरिया का सफाया हो जाएगा. इससे स्मेल की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

Cooler Cleaning Tips :

अब तो मार्केट में कई तरह के कूलर आने लगे हैं. लेकिन कूलर जैसा भी उसकी देखभाल करना पहले जितना ही जरूरी है. अगर आपने भी गर्मी का सीजन आते ही पुराना कूलर निकाल लिया तो उसकी साफ-सफाई पर ध्यान दें. ढील देने पर डॉक्टर के यहां चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. कूलर को फिर से चालू करने से पहले इन कामों को निपटाएं. इससे आपका घर ना केवल ठंडा रहेगा बल्कि बीमारियों से भी निजात मिलेगी.

बॉडी और ब्लेड की सफाई
कूलर की बॉडी पर गंदगी जमने के बाद उसे साफ करना आसान नहीं होता है लेकिन नींबू का रस और सिरका इस झंझट से भी छुटकारा दिला देता है. आपको करना बस इतना है कि नींबू के सिरके को पानी में अच्छी तरह से घोलकर कूलर की बॉडी पर अच्छी तरह से रगड़ें. ऐसा करने के बाद कूलर की बॉडी पर जमी गंदगी चुटकियों में गायब हो जाएगी और कूलर बिल्कुल नया दिखने लगेगा. कूलर के ब्लेड पर जमी मोटी धूल की परत को भी आपको साफ करना चाहिए. जिद्दी धूल की परत को सआप करने के लिए सबसे पहले ब्लेड को पानी से भिगो दें. इस दौरान मोटर पर पानी न पड़े, इसका ख्याल रखें. अब पानी में डिटर्जेंट मिलाकर इसकी सफाई करें. गंदगी गायब हो जाएगी.

पैड चेंज करना
नए सीजन में आपको कूलर के लिए नए पैड का इस्तेमाल करना चाहिए. पुराने पैड गंदे और खराब हो जाते हैं. उनसे बदबू आने भी खतरा रहता है. इसलिए जब भी कूलर को नए सिरे से इस्तेमाल करें तो नए पैड के साथ ही करें. आपको ठंडी हवा भी मिलेगी और ताजगी का भी अहसास होगा. इससे कूलर की परफॉर्मेंस भी अच्छी रहती है.

पेंट करना
एक ही जगह रखे रहने से कूलर का पेंट भी खराब हो जाता है. इसलिए आप कूलर को दोबारा पेंट कर सकते हैं. नया पेंट करने से कूलर अट्रैक्टिव लगेगा. पुराना पेंट खराब हो जाता है और कूलर गंदा लगता है इसलिए नया पेंट होने से कूलर की लाइफ भी मेंटेन रहती है.

मच्छर वगैराह से बचाव
डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की एक बड़ी वजह कूलर ही होता है. कूलर में गंदा पानी रहने से डेंगू और मलेरिया का लार्वा जिंदा रह गया तो मुसीबत बन जाएगी. इसलिए नियमित तौर पर कूलर में साफ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपने कूलर की सफाई का ध्यान नहीं दिया तो डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर के काटने वाली बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं.

इस तरह आप दोबारा कूलर का सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्मी के मौसम में कूलर के पास समय बिताना खुशी और आराम दोनों लाता है. कूलर की सही देखभाल करके आप खुद को और परिवार के लोगों को बीमारियों से बचा सकते हैं.

Cooler Cleaning Tips :

यहां से शेयर करें