लाजिक्स माॅल में माचीस ले जाने पर विवाद, मारपीट का विडियो वायरल
1 min read

लाजिक्स माॅल में माचीस ले जाने पर विवाद, मारपीट का विडियो वायरल

नोएडा । सेक्टर-32 लॉजिक्स मॉल में माचिस अंदर लेकर जाने को लेकर विवाद हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। पुलिस ने मामला का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार  एक युवक लॉजिक्स मॉल में घूमने के लिए आया था। प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को उसकी जेब में माचिस मिली। सुरक्षाकर्मियों ने उसे माचिस अंदर न लेकर जाने की बात कही, लेकिन इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी का माहौल रहा, लेकिन बाद में माचिस बाहर फेंक युवक अंदर चला गया।

यह भी पढ़े : Greater Noida:नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया कर्मियों को बताया मतदान के दिन कैसे कराएं निष्पक्ष चुनाव

मॉल से बाहर आते वक्त युवक ने गुस्से में सुरक्षाकर्मियों का मेज से रजिस्टर उठाकर फेंक दिया, जिस पर वहां मौजूद तीन सुरक्षाकर्मी आए और युवक को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट मॉल के बाहर हो रही थी, इसलिए अन्य सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन सुरक्षाकर्मी प्रियांशु, मनोज और अजीत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पीटने वाले युवक का पता लगाया जा रहा है। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है।

यहां से शेयर करें