Jewar Airport का निर्माण भर रहा उड़ान,जानें किताना हुआ काम

Jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य उड़ान भर रहा है। अब तक 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जल्द ही कार्य को पूरा करने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह संख्या करीब 3500 होगी हालांकि अभी करीब 2600 श्रमिक काम कर रहे हैं। इसके अलावा 400 से अधिक यहां मशीनें लगी हुई हैं।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Noida International Airport Pvt. Ltd) के सीईओ क्रिस्टाॅफ श्रेलमैन और सीईओ किरण जैन ने बताया कि यहां यात्री टर्मिनल भवन, प्रशासनिक भवन, सीवरेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ-साथ बिजली सबस्टेशन कुछ महीने में ही शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि एटीसी टावर, रनवे और टर्मिनल भवन का एक साथ काम चल रहा है। एटीसी टावर को तैयार करके नवंबर तक एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपा जाना है। 40 मीटर ऊंचे एटीसी टावर से एयरपोर्ट का 360 डिग्री व्यू मिलेगा।

यह भी पढ़े:Noida Breaking:बड़ी-बड़ी कंपनी वालों से मांग रहे फिरौती

ताकि आने जाने वाले हवाई जहाज को कंट्रोल किया जा सके। यहां से रनवे एप्रोन और टैक्सी में भी दिखेंगे। टर्मिनल भवन की नींव का काम पूरा हो चुका है। अब ऊपरी सतह का निर्माण हो रहा है। तय समय में काम पूरा किया जाएगा। पहले चरण के निर्माण में अब तक 14000 टन स्टील 32000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है। अब तक यहां 42 लाख घंटे तक काम हो चुका है। अब अंतिम परत का काम शुरू किया जाएग। इसके बाद लाइटिंग का काम शुरू कराया जाएगा।

Jewar Airport: उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट पर मल्टीमॉडल कार्गो हब का विकास करने के लिए एआईसेट्स को चुना गया है। 80 एकड़ भूमि पर फैले कार्गो हब देश के निर्माण केंद्रों से तेजी सुविधाजनक और इंटरमॉडल साधन प्रदान करेगा। यात्री टर्मिनल की सीढियो में वाराणसी, हरिद्वार के घाटों की झलक दिखाई देगी। दूसरी ओर एयरपोर्ट पर पहले से लगे पेड़ों को हटाना था, लेकिन कंपनी ने इन पेड़ों को फिर से स्थापित करते हुए 8 हेक्टेयर जमीन पर वन क्षेत्र बनाने की तैयारी कर ली है। उड़ान के समय इंतजार करने वाली यात्री यहां पर समय बिता सकेंगे। ग्रीन एयरपोर्ट बनाने से 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग आदि की सुविधा भी दी जाएगी।

यहां से शेयर करें