ghaziabad news सीएम ग्रिड योजना के तहत लगभग 40 करोड़ की लागत से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से होते हुए मोहननगर बस अड्डे व शेषनागद्वार ,करहेड़ा से होते हुए एलिवेटेड रोड तक का मार्ग जनवरी -2026 तक पूर्ण रूप से सुंदर और व्यवस्थित होगा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हिंडन एयर फोर्स स्टेशन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने बताया कि मोहन नगर जोन के तहत मुख्यमंत्री की योजना सीएम ग्रिड में चिन्हित मार्गों की मार्किंग कराई गई। जिसमें हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मोहन नगर बस अड्डे तक अवस्थापना सुविधा के कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है, वाटर लाइन, सीवर लाइन, गैस लाइन, ओ एफ सी लाइन को चिन्हित करने का कार्य पूर्ण हो गया है, जिसको पिट लगाकर यूटिलिटी आॅब्जरवेशन कराया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्रैप के बाद विकास कार्य में तेजी लाए और तेजी से कार्यों को पूर्ण किया जाए। आर एंड सी इंफ्रास्ट्रक्चर की टीम को भी विशेष रूप से शेष 13 माह में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश जारी किए।
निगम के मुख्य अभियंता निर्माणएनके चौधरी ने बताया कि मोहन नगर जोन में सीएम ग्रिड के कार्य को जनवरी- 2026 तक पूर्ण करने की तिथि निश्चित है। यह मार्ग पूर्ण रूप से सुसज्जित होगा। जिसमें फुटपाथ के नीचे वाटर तथा गैस लाइन रहेगी। शहर वासियों का फुटपाथ पर घूमना फिरना आसान होगा। किसी प्रकार की रुकावट नहीं होगी। इसके अलावा अन्य सुविधाओं के लिए भी कार्य योजना बन चुकी है मार्ग प्रकाश युक्त तथा ग्रीनरी से हरा भरा रहेगा।