कांग्रेसियों ने की राहुल गाँधी को अपना घर देने की पेशकश

नोएडा। राहुल गाँधी की संसद से सदस्यता रद करने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। काग्रेसजन लगातार हमलावर हो रहे है। इस क्रम में आत महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार ‘डिसक्वालीफाई डेमोक्रेसी’ प्रेस काॅन्फ्रेस का आयोजन किया गया। यह नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में हुई।
महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।

हम सबके नेता राहुल गांधी को संसद से उनकी सदस्यता खत्म करवाकर उनके आवास से निकलने के नोटिस चस्पा कर डराना चाह रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सारे कार्यकर्ता अपने घर को राहुल गांधी को देने के लिए तैयार हैं और हम सब राहुल गांधी के संघर्षों के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़े : बेरोजगरों को जिगेलो बनाकर हाईप्रोफाइल महिलाओ से मस्ती का देते थे लालच

प्रदेश सचिव मुकेश यादव ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वायनाड से सांसद राहुल गांधी को देश के गंभीर मुद्दों पर संसद में सवाल पूछने का खामियाजा सदस्यता गवा के करना पड़ रहा है जो डिसक्वालीफाई डेमोक्रेसी को दर्शाता है। संसद में राहुल गांधी सरकार से सवाल पूछने पर यह कृत्य किया जा रहा है। हम अपने शीर्ष नेतृत्व के निदेर्शानुसार शहर- शहर गांव- गांव सरकार से पांच सवाल पूछते हैं। उन्होंने कहा कि देश के उद्योगपति गौतम अडानी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का क्या रिश्ता है, और यह क्या कहलाता है? मारीशस से गौतम अडानी के कंपनी में 20000 करोड रुपए किसके हैं। प्रधानमंत्री कितनी बार विदेश यात्रा में गौतम अडानी को साथ लेकर गए, विदेशों में मोदी कितने ठेके के गौतम अडानी को दिलवाए, ईपीएफडी से अदानी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में डालने के क्या कारण है?

यह भी पढ़े : गौतम बुध नगर में भाजपा को टक्कर देने के लिए दूसरे दल की जरूरत नहीं

यूपी पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष फिरे सिंह नागर ने कहा कि वर्तमान सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से राहुल गांधी के पूछे गए सवालों से बच रही है और मुद्दों को भटकाने के लिए डिसक्वालीफाई डेमोक्रेसी का इस्तेमाल कर रही है। सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़े हैं और सरकार से प्रश्न पूछते रहेंगे।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मुकेश यादव, पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रिजवान चैधरी, पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान, शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र चैधरी, कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, महासचिव राजकुमार प्रथम, अरुण गुर्जर, हरेन्द्र शर्मा, विकास तंवर दल, सचिन तंवर, अवनिश तंवर, नीतेश चैधरी, शिवम, अभिषेक तंवर आदि उपस्थित रहे।

 

यहां से शेयर करें