Congress : राहुल गांधी ने पहनी कुली की ड्रेस, सूटकेस अपने सिर पर उठाया

New Delhi News: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार को यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. राहुल गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी दिखे. इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गये और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं. राहुल कुलियों से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां राहुल गांधी ने कुली की ड्रेस भी पहनी और सामान भी उठाया। राहुल का ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Congress News :

भारत जोड़ो यात्रा जारी
शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों के साथ मुलाकात की। कांग्रेस ने राहुल की कुलियों के साथ फोटो ट्वीट करके लिखा कि राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

Congress News :

यहां से शेयर करें