death of satyapal malik : नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल सहित कई नेताओं ने उन्हें सच्चाई और जनहित की बुलंद आवाज बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
death of satyapal malik :
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पूर्व राज्यपाल और किसान हितैषी नेता सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। मलिक हमेशा बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाते रहे। खरगे ने उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।
राहुल गांधी ने एक्स पर शोक संदेश में लिखा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें हमेशा एक ऐसे इंसान के रूप में याद करूंगा, जो आखिरी वक्त तक बिना डरे सच बोलते रहे और जनता के हितों की बात करते रहे। राहुल गांधी ने दिवंगत नेता के परिवारजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
death of satyapal malik :
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि देश के किसानों की मुखर आवाज एवं पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि इस खबर से बेहद व्यथित हूं। उन्होंने कहा कि मलिक को पारदर्शिता, किसानों के कल्याण और निर्वाचित संस्थाओं की जवाबदेही सुनिश्चित करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने इस दुख की घड़ी में दिवंगत नेता के परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कीं।
death of satyapal malik :

