ghaziabad news जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर इन्दिरापुरम विस्तार योजना पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) की टीम लगातार कार्य कर रही है। इन्दिरापुरम विस्तार योजना में नवसृजित भूखण्डों का व्यय अनुमान अभियंत्रण खण्ड-6 ने तैयार किया है। जिसके तहत 47 आवासीय भूखण्ड और 03 व्यवसायिक भूखण्ड एवं सड़क, नाली, सीवर लाईन, पार्क, वर्टिकल गार्डन 10 फीट, बाउण्ड्रीवॉल 10 फीट एवं मिट्टी के भराव के साथ-साथ विद्युत कार्यों को सम्मिलित करते हुए आगणन तैयार किया है। आगणन के अनुसार कार्य कराने में करीब रुपये 5 करोड़ का खर्च होगा। जीडीए वीसी ने निर्देशित किया कि सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों को एक वर्ष में पूर्ण कराएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे।