Noida News: छात्रों के सवार्गीण विकास के लिए एमिटी विश्वविद्यालय और संस्थानों में चल रहे 26 वें अंतर एमिटी संस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2025 में आज संस्थापक दिवस समारोह के अवसर पर विजेता टीमों और छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
छात्रों को पुरस्कार एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा. अमिता चौहान, एमिटी विवि. के चांसलर डा अतुल चौहान और एमिटी विवि. हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान ने दिया। इस अवसर पर एमिटी स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम को प्रथम, एमिटी लॉ स्कूल की टीम को द्वितीय और एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ बॉयोटेक्नोलॉजी की टीम एवं एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेस की टीम को संयुक्त रूप से तृतीय विजेता की ट्राफी प्रदान की गई।
26वें अंतर एमिटी संस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2025 में एमिटी स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने 21 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक और 9 कांस्य पदक जीत कर कुल 171 पाइंट अर्जित किये और प्रथम विजेता की ट्राफी प्राप्त की। एमिटी लॉ स्कूल नोएडा की टीम ने 23 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक और 10 कांस्य पदक जीत कर 170 पाइंट अर्जित किये और द्वितीय विजेता की ट्राफी प्राप्त की। वहीं एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ बायोटेक्नोलॉजी की टीम ने 1 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक और 10 कांस्य पदक जीत कर 48 पाइंट और एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेस की टीम ने 7 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 8 कांस्य पदक जीत कर कुल 48 पाइंट प्राप्त किये और तृतीय विजेता की संयुक्त ट्राफी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान डा अशोक कुमार चौहान ने कहा कि नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है।

