कमिश्नर की नई पहल, सर्दी में पुलिसकर्मियों को रात्री में मिलेगी चाय
1 min read

 कमिश्नर की नई पहल, सर्दी में पुलिसकर्मियों को रात्री में मिलेगी चाय

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा एक नई पहल की शुरूआत करते हुए सर्दी के मौसम के दृष्टिगत एक्सप्रेस-वे एवं सुनसान जगहों पर रात्रि के समय ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए प्रतिदिन चाय वितरित करने हेतु निर्देशित किया।  पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव हेतु दस्ताने, स्कार्फ व कैप भी वितरित किए गए।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन से प्रतिदिन रात्रि के समय कम से कम दो या इससे अधिक बार रात्रि के समय पुलिसकर्मियों को चाय वितरित की जाएंगी, मुख्य रूप से एक्सप्रेस-वे एवं ऐसे ड्यूटी स्थलों से चाय जायेगी जहां पर आसपास चाय की दुकान अत्यधिक दूरी पर है। उन्होंने कहा इस प्रयास से पुलिसकर्मी सर्दी के मौसम में भी खुद को गर्म रख सके व अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यों का पालन, अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सही ढंग से कर सके।
मंगलवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था  रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, एडीसीपी क्राइम स्टाफ आॅफिसर  अनिल कुमार यादव के साथ एडवांट बिल्डिंग के पास एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों, पीआरवी कर्मियों, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, पेट्रोलिंग टीम के पुलिसकर्मियों, पीआरडी जवानों व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चाय पीकर उक्त अभियान की शुरूआत की गई।

यहां से शेयर करें