बहेतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मी को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिया सम्मान

नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान कर्तव्य परायणता के साथ अदम्य साहस दिखाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा कमिश्नरेट के अन्तर्गत अपराधियों के विरूद्ध तत्परता से कार्यवाही करने पर थाना दादरी पर तैनात आरक्षी अनुज कुमार व नारकोटिक्स सेल सेक्टर-108 में तैनात हेड कांस्टेबल सनी बत्रा को अपने कर्तव्य के दौरान अदम्य साहस और सराहनीय कार्याे के लिये 10-10 हजार रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया है।

यह भी पढ़े : नोएडा प्राधिकरण: तालाबंदी को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक

विदित है कि  8 अगस्त की रात्रि के समय वादी अपनी गाड़ी से लाल कुआं की ओर जा रहे थे, लुहारली टोल के कच्चे रास्ते पर आइक सवार 4 अज्ञात बदमाशो के द्वारा अवैध तमंचे के बल पर वादी की वैगन आर कार को लूट लिया गया था।  पुलिस मुठभेड़ के दौरान सिपाही अनुज कुमार के द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियुक्तों का पीछा किया गया गया! अभियुक्तों का पीछा करते हुए  अनुज कुमार पर शातिर अभियुक्त मेहुल उर्फ मोन्टी के द्वारा जान से मारने की नियत से अनुज के ऊपर फायर किया गया,जिससे अनुज बाल-बाल बच गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी में अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी से कार्य करते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया। इसके अलावा थाना फेस वन 1 क्षेत्र 10 अगस्त को वादी (बैंक कर्मचारी) के साथ बाईक सवार बदमाशों के द्वारा वादी का मोबाईल फोन लूटने की घटना को अन्जाम दिया गया।

यह भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा: किसानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, यातायात रहा ठप

उक्त घटना के सम्बन्ध में नारकोटिक्स सेल में तैनात है.का. सनी बत्रा जो फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत नारकोटिक्स के प्रकरण में सुरागरसी पतारसी हेतु मामूर थे, द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी झुंडपुरा उ.नि. मनोज कुमार के साथ अभियुक्तों को पकड़ने में मदद करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को तत्काल मौके से ही गिरफ्तार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

यहां से शेयर करें