पूरा महादेव मंदिर में कमिश्नर, डीआईजी व डीएम ने किया जलाभिषेक

bagpat news  श्रावण मास के प्रथम सोमवार को ऐतिहासिक श्री परशुरामेश्वर पूरा महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया। “हर-हर महादेव” के जयघोष से मंदिर परिसर शिवमय हो गया।
इस अवसर पर मेरठ मंडल के कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सुरज राय ने भी मंदिर पहुंचकर विधिवत जलाभिषेक किया। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। कमिश्नर और डीआईजी ने बताया कि क्षेत्र में सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, ड्रोन निगरानी और महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान एनएचएआई की तीन इमरजेंसी एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह, संबंधित एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
21 से 23 जुलाई तक लगेगा भव्य मेला
श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर 21 से 23 जुलाई तक श्री पूरा महादेव मंदिर में तीन दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। हरिद्वार व अन्य तीर्थ स्थलों से पैदल गंगाजल लाकर लाखों कांवड़िए यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति ने संयुक्त रूप से व्यापक तैयारियां की हैं। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण सहभागिता और प्रशासन के सहयोग की अपील की।

यहां से शेयर करें