1 min read
बीजेपी ने नवमनोनीत अध्यक्षों का हुआ स्वागत सम्मान
shikohabad news : नगर के ग्रीन पार्क में पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता के नेतृत्व ने नव मनोनीत मंडल प्रभारियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, अराव ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, पूर्व मंत्री विवेक अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुवरदयाल गुप्ता ने की । इस अवसर पर भाजपा मकखनपुर अध्यक्ष ब्रजेश यादव बाजा, शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष शिवम दीक्षित, विहिप के नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में घर घर जाकर सरकार के विकास कार्यो से अवगत कराएं। मोदी की गारंटी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है ।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह यादव कहा कि हमें जनपद की लोकसभा सीट को भारी अंतर से जिताना होगा । उसके लिए सभी एकजुट होकर जनता को सरकार के कार्य बताये। ग्रामीण क्षेत्र में प्रवास के दौरान लोगों को जानकारी दी जा रही है। अबकी बार मोदी सरकार 400 पार करनी है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव, विष्णू सक्सेना, बीजेपी लघु उद्योग प्रकोष्ठ ब्रज प्रांत सह संयोजक राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजीव आहूजा, ईशा आहूजा, दिनेश गुप्ता, आशीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, शशांक पाठक, पुष्पेंद्र यादव, राजकुमार अग्रवाल, कौशलेंद्र गुप्ता, प्रिंस जैन, सोनी गम्भीर आदि लोग मौजूद रहे ।