Greater Noida news स्वच्छता मुहिम को आगे को बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों (रिहायशी सोसाइटियों) के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू करने का ऐलान किया है। प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रहने वाली रिहायशी सोसाइटी को एक लाख रुपये का इनाम भी मिलेगा, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी को क्रमश: 75 हजार व 50 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। सांत्वना पुरस्कार के रूप में भी दो सोसाइटियों को 25-25 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। गैर रिहायशी संस्थाएं भी इसमें आवेदन कर सकती हैं। उनके लिए भी प्रथम द्वितीय व तृतीय और सांत्वना पुरस्कार की समान धनराशि तय की गई है। विजेताओं को आगामी फरवरी में प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है। इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है। अधिकतर सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं।
इस मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष भी बल्क वेस्ट जेनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जेनरेट करने वाली सभी रिहायशी सोसाइटियों से आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। रिहायशी और गैर रिहायशी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर 26 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। आॅनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर किए तय
प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए हैं। इससे जुड़ी जानकारी भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से मिल जाएगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आवेदनों को प्राधिकरण के विशेषज्ञों की टीम परखेगी और प्रतियोगिता के विजेताओं को फरवरी में प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रहने वाली रिहायशी व गैर रिहाइशी संस्थाओं को एक -एक लाख रुपये मिलेंगे। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 75000, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार तथा दोनों ही श्रेणी में दो-दो सफल आवेदकों को 25-25 हजार रुपये इनाम मिलेंगे।
Greater Noida news
क्या कहती है प्राधिकरण की एसीईओ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की सभी सोसाइटियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का पालन करके अपने परिसर को स्वच्छ रखने के लिए प्राधिकरण की एसीईओ ने ग्रेटर नोएडावासियों से अपील भी की है।
Greater Noida news

