सीओ संभल अनुज चौधरी का विवादों से हमेशा रहा नाता, मारपीट के लिए चर्चाओं में रहे
1 min read

सीओ संभल अनुज चौधरी का विवादों से हमेशा रहा नाता, मारपीट के लिए चर्चाओं में रहे

CO Sambhal Anuj Chaudhary: सीओ संभल अनुज चौधरी परीक्षा पास करके नहीं आए बल्कि उन्हें यह औहदा खिलाड़ी होने के नाते मिला है। नोएडा में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की और यही उनको प्रमोशन मिल गया। अनुज चौधरी और विवादों का आपस में हमेशा गहरा नाता रहा है। जहा विवाद वहा अनुज चौधरी और जहा अनुज चौधरी वहा विवाद। इस तरह से इसको देखा जा सकता है। ऐसा नहीं कि संभल में ही पहली बार उन पर इस तरह के आरोप लग रहे है। वो जहा भी तैनात रहे उन पर मारपीट करने के आरोप लगते रहे है। उसके साथ साथ दबंगई दिखाने के आरोप लगते रहे हैं। नोएडा में कई थानों में थाना प्रभारी के पद पर तैनात रहे। अनुज चौधरी उस दौरान भी मारपीट करने को लेकर विवादों में रहते थे। उनका रामपुर में आजम खान की गाड़ी रोकने का वीडियो पर जमकर वयरल हुआ था।

दादरी सीईओ रहते वक्त लगे थे गंभीर आरोप

अनुज चौधरी जिस वक्त दादरी सीओ थे उस दौरान भी उनपर गंभीर आरोप लगते रहे। ज़रा ज़रा सी बातों पर मारपीट करने के लिए वे जाने जाते रहे। कहा जाने लगा है कि दादरी को वो सुधार देंगे। एक वक्त ऐसा आया जब किसी बात को लेकर दादरी में हंगामा हो रहा था उस दौरान भी गोली चलने की खबरें सामने आई। जिसमे पहला नाम अनुज चौधरी का ही सामने आया था। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के साथ भी बदसलूकी की खबरें अखबारों में छपी थी। उसके बाद अनुज चैधरी का तबादला कर दिया गया।

 

यह भी पढ़े : Punjab News: आम आदमी पार्टी निकालेगी पटियाला से अमृतसर तक शुक्राना यात्रा

यहां से शेयर करें