बरेली के सीबीगंज में शोहदों द्वारा छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने पर मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त कार्रवाई करने के आदेश। सीएम योगी ने छात्र के इलाज के लिए 5 लाख देने को कहा। इसके बाद छात्रा से अस्पताल में मिलने डीएम,एसएसपी,एसपी सीटी,एसडीम समेत कई अधिकारी पह्ंचे। एसएसपी ने सीबीगंज एंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज हल्का दरोगा और एक सिपाही को सस्पेंड किया। मामले की जांच एसपी सिटी को दी गई है।
छात्रा के परिजनो के मुताबिक उनकी 16वर्षीय बेटी एक इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा है। स्कूल के बाद वह कोचिंग के लिए आती-जाती थी तो शोहदे नाम का युवक उसका पीछा किया करता था। काफी दिनों तक यह सब चलता रहा। जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो शोहदे उसके साथ छेड़छाड़ कर धमकी भी देता था। उसने यह सारी बात अपने परिवार वालों को बताई तो उनहोंने आरोपियों को समझाया। इसके बाद आरोपी कुछ दिनो तक शांत रहा,लेकिन पिछले कई दिनो के बाद यह सिलसिला फिर शुरू हो गया। परिजनो के मुताबिक मंगलवार शाम को भी ऐसा ही हुआ। जब उनकी बेटी कोचिंग से घर आ रही थी,तभी दौरान और शोहदों ने उसको रास्ते में रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब उनकी बेटी ने आरोपियों का विरोध किया तो दोनो ने मिलके उसको ट्रेन के आगे फेंक दिया।
ट्रेन के आगे फेंके जाने से छात्रा का एक हाथ और दोनो पैर कट गए। घटना की जानकारी मिलने पर लोग मौके पर पहुंचे और उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस का कहना है कि छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज का कहना है कि प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।