सीएम योगी यूपी पवेलियन पहुंचे, नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल से हुए गदगद

 

प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2022 ट्रेड फेयर में आज 16 नवंबर यूपी पवेलियन का दौरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने यूपी पवेलियन में बनाए गए अलग-अलग स्टॉल पर जाकर देखा कि क्या-क्या जानकारियां दी जा रही है। इस बीच उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के स्टॉल का भी दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने स्टॉल पर विजिट कराया। इसके अलावा आने वाली परियोजनाओं के पूरी जानकारी दी। इस मौके पर तीनों प्राधिकरण के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। प्राध्ािकरणों की तैयारियां देख कर सीएम गदगद हो गए।

यहां से शेयर करें