11 सितम्बर सेे तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 (Semicon India 2024) कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ रहेंगे। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियां निवेश के लिए भारत के विभिन्न राज्यों पर नजर लगाए हुए हैं। सेमीकॉन इंडिया इस बार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। मेजबान राज्य के तौर पर यूपी खुद को निवेश के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के तौर पर पेश कर रहा है।
आज जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहंचे चुके है। उन्होंने आज नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निरीक्षण किया है। कल वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। मालूम हो कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने लगातार 7 वर्ष 148 दिन तक इस पद पर रहकर नया रिकॉर्ड बनाने के साथ ही उन्होंने नोएडा आने जाने के मिथक को भी तोड़ा है। इसके साथ ही जब भी योगी आदित्यनाथ नोएडा आते है बारिश अक्सर होती है। उन्होंने कहा जैसे हमारी पार्टी के आते ही यूपी के माफिया ठंडे हो गए उसी तरह हमारे आने पर मौसम ठंडा हो गया है।
उन्होंने कई बार नोएडा का दौरा किया और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक उपलब्धियों पर विशेष प्रकाश डाला। उनके अनुसार, पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने छठी या सातवीं सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था से उबरकर भारत की दूसरी सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त किया है। इस समय प्रदेश ने देश के सकल घरेलू उत्पाद में 9.2%का योगदान दिया है।
ये लोग रहे मौजूद
उस दौरान मौके पर जिले के तमाम प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा सांसद और सभी विधायक भी मौके पर मौजूद हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। अब योगी आदित्यनाथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का जायजा लिया और करीबी से विकास कार्य को देखा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ का एक सपना था, जो अब पुरा होने जा रहा है।
Read Also: रेल को पटरी से उतारने की साजिश, कानपुर के बाद अब अजमेर में, कौन है जो व्यवस्था को