CM tour: केदारनाथ पहुंचे CM योगी, मंदिर में की पूजा अर्चना

CM tour: Dehradun : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। उनके साथ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव ग्रह/ सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी केदारनाथ पहुचे हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों और पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ पहुंचने पर श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी केदारनाथ में मौजूद सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

CM tour:

केदारनाथ हेलीपैड पर उनका स्वागत बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी जीएमवीएन अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम किया। यहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रशंसकों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर विश्व में सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना की।

सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरी विशाल के किए दर्शन
इससे पहले यूपी सीएम ने रविवार की सुबह बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) पहुंचकर भगवान बदरी विशाल (Lord Badri Vishal) के दर्शन किए। उन्होंने ब्रह्मकपाल में पिंडदान किया।

बदरीनाथ में रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ भगवान के दर्शन किये. जिसके बाद वे केदारनाथ के लिए रवाना हुआ. केदारनाथ पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत हुआ. लगातार धार्मिक दौरे के बाद योगी आदित्यनाथ दोपहर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें केदारनाथ धाम की यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. अभी तक 15 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. एक सप्ताह के भीतर एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे हैं..

Israel-Hamas War: इजराइल-हमास के बीच युद्ध पर पीएम मोदी किसके साथ, जानें

CM tour:

यहां से शेयर करें