साढ़े 4 माह से गायब बच्चे का नहीं लग पाया सुराग

Jasrana news :  जसराना थाना अंतर्गत ग्राम कोड़री पलिया निवासी देशराज सिंह का 6 वर्षीय बेटा प्रशांत पिछले 18 मई शाम पांच बजे घर से खेलने की बात कह कर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा । इसके बाद परिजनों ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया । इसके संबंध में देशराज ने बच्चे के गुल होने का मामला थाना जसराना पर 19 मई को दर्ज कराया था । तब से प्रशांत की तलाश जारी थी, लेकिन अभी तक उसका कोई भी पता नहीं लग सका है । इधर थाना प्रभारी जसराना द्वारा बच्चे की तलाश के लिए इनाम भी जारी कर दिया गया है । थाना प्रभारी द्वारा प्रशांत की जानकारी देने अथवा सकुशल पहुंचने वाले को 5100 का इनाम भी दिया जाएगा। साथ ही मोबाइल 9454403365, 8077504953, 9717453864 पर जानकारी देने को कहा है। इधर छह वर्षीय प्रशांत के परिजन भी उसे खोजने में लगे हुए हैं । वहीं माता-पिता का बच्चे के गुम होने के बाद से बुरा हाल है।

Jasrana news :

यहां से शेयर करें