स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर चला सफाई अभियान
shikohabad news : स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के परिसर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद चन्द्रसेन जादौन ने किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह अध्यक्षता में रेलवे स्टाफ के अलावा शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति, पर्यावरण मित्र , कल्पतरु जीवन फाउन्डेशन, अन्य समाजसेवियो ने इस मौके पर प्रतिभाग कर प्लेटफॉर्म 1, 2, 3, 4 के साथ साथ विश्राम घर पर सफाई अभियान चलाया तथा वहां पर मौजूद लोगों को किया जागरूक किया। मुख्य अतिथि सांसद चन्द्रसेन जादौन ने कहा कि प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार के लिए बैठे यात्री कोई भी खाने पीने की चीज या पानी की बोतल खाली होने पर डस्टबिन में ही डालें, जिससे प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक स्वच्छ रहेगा। क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समित की सदस्या संध्या गौतम ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पॉलीथीन, प्लास्टिक की बोतल ट्रेक पर नहीं फेकना चाहिए।
shikohabad news :
इस मौके पर मुख्य स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह, रेलवे के पीडब्ल्यूआई सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता अजय कुमार वर्मा, उप निरीक्षक आरपी सिंह, नवल, सुन्दर लाल, क्षेत्रपाल सिंह, बीएल मीणा, बृजेश मीणा, अंकुर मिश्रा, मनोज कुमार, राजेश गुप्ता कल्पतरू, दीपक ओहरी शब्दम संस्था, रामप्रकाश गुप्ता शिवा पर्यावरण संस्था, मोहित जादौन, नरेन्द्र सिंह, गौपाल, प्रशान्त यादव ने श्रमदान कर सफाई का संकल्प लिया ।
shikohabad news :