Jasrana news : गुरुवार को वनखंडेश्वर मंदिर जसराना पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें निवर्तमान विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी, ब्लॉक प्रमुख जसराना संध्या राजपूत , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता , मंडल अध्यक्ष अमलेश राजपूत, एलडीबी अध्यक्ष नीलकमल यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,रतनपाल सिंह चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित मोहन ,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम सैनी, गौरव गुप्ता , राजेश गुप्ता, राम अवतार गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे । इस दौरान मौजूद लोगों से कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। इस मौके पर मंदिरों के साथ अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करने के साथ ही 22 जनवरी को धूमधाम से राम उत्सव मनाएं। इस दौरान मंदिरों एवं घरों में दीपक जलाने के साथ जमकर खुशियां मनाएं। यह उत्सव पीएम मोदी एवं सीएम योगी के कारण मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है।