गाजिÞयाबाद । नगर निगम आज से शहर के बड़े नालों की सफाई का काम शुरू करने जा रहा है। शहर के 73 बड़े नालों की सफाई पर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए निगम ने टेंडर खोल दिए हैं। निगम का दावा है कि नालों की सफाई के बाद मानसून में जलभराव नहीं होगा। गाजियाबाद के शहरी क्षेत्र में छोटे-बड़े 550 नाले हैं। इनमें 73 बड़े नाले हैं, जिनकी सफाई ठेके पर कराई जाती है। वहीं छोटे नालों की सफाई निगम अपने संसाधनों से कराता है। बड़े नालों की सफाई को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उनकी सफाई शुरू नहीं हो पाई थी।
यह भी पढ़े : पहली बोर्ड बैठक: नगरपालिका ने जल कर में छूट देने का प्रस्ताव भी किया गया पास
दरअसल, नगर निगम नालों की सफाई का चार करोड़ का भुगतान नहीं कर रहा था। यह भुगतान दो साल से लंबित है। इसकी वजह से ठेकेदार टेंडर नहीं ले रहे थे। यह मामला पिछले दिनों महापौर सुनीता दयाल के पास पहुंचा। उन्होंने अधिकारियों से बकाया भुगतान करने के लिए कहा और नालों की सफाई काम काम शुरू कराने को कहा, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नालों की सफाई के लिए फिर से निविदाएं मांगी थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि रिटेंडर में कई फर्मों ने आवेदन किया था। 73 नालों की सफाई का काम अलग-अलग कंपनियों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार से बड़े नालों की सफाई का काम शुरू करा दिया जाएगा। छोटे नालों की सफाई निगम अपने संसाधनों से करा रहा है।