प्रशासन और पुलिस का सहयोग करते रहें सिविल डिफेंस

डीएम दीपक मीणा ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व गणतंत्र दिवस परेड में शामिल सिविल डिफेंस वार्डन सिम्मानित
ghaziabad news   जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सोमवार को विकास भवन में सिविल डिफेंस के समारोह में राष्टÑपति पदक से सम्मानित और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले सिविल डिफेंस के राजेंद्र शर्मा को विशिष्ट सेवा पदक, चैतन्य जैन को भी विशिष्ट सेवा पदक और रमन सक्सेना को सराहनीय सेवा पदक (राष्ट्रपति पदक) से सम्मानित किया।
जिलाधिकारीदीपक मीणा ने सभी वार्डेन को सुझाव दिया कि सिविल डिफेंस वर्ष भर किए गए अपने कार्यों की एक बुकलेट जरूर बनाए और जनपद में आने वाले नए अधिकारियों को भेंट करें। प्रशासन और पुलिस का भविष्य में भी सहयोग करते रहे और साथ—साथ सेकंड लाइन आॅफ लीडरशिप भी तैयार करते रहे। डीएम दीपक मीणा ने मंगलवार को यह विचार सिविल डिफेंस के समारोह को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
अति विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के सभी वार्डेन हर समय प्रशासन के साथ हर कार्य में भरपूर सहयोग करते हैं और हमें आशा है कि करते रहेंगे।

ghaziabad news

विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने सिविल डिफेंस की स्थापना का उद्देश्य और समय—समय पर गाजियाबाद सिविल डिफेंस के कार्यों के बारे में अवगत कराया।
समारोह में यह रहे मौजूद
इस मौके पर चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप, एडीसी गुलाम नबी, प्र. डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, चैतन्य जैन, रमन सक्सेना, हर्ष वर्मा, सुधीर कुमार, गोपाल बंसल, पंकज बंसल, नवनीत कुमार, रवि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि अनेकों वरिष्ठ वार्डन मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें