संपत्ति कर को समय से जमा करें शहरवासी: नगरायुक्त

हाउस टैक्स पर 12 फीसदी ब्याज लागू होने में 12 दिन शेष, वसूली के लिए निगम की जारी है कवायद
ghaziabad news  नगर निगम की हाउस टैक्स वसूली को लेकर कवायद जारी है। निगम के पांचों जोन में तेजी से हाउस टैक्स की वसूली हो रही है। हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों को चिन्हित करते हुए सीलिंग की कार्रवाई भी की जा रही है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि 31 मार्च के बाद बकाया हाउस टैक्स पर 12 फीसदी का ब्याज भी लगेगा। जिससे करदाताओं पर हाउस टैक्स की देयता बढ़ जाएगी। इसलिए 12 फीसदी ब्याज लगने के लिए 12 दिन शेष बचे हैं। अब हाउस टैक्स वसूली की गति भी बढ़ रही है, कवि नगर जोन के तहत बेहतर कार्य आवश्यक वसूली को लेकर किया गया है, 12 दिन के भीतर 21 करोड़ की वसूली वसुंधरा जोन को करनी है, विजयनगर को 90 लाख मोहन नगर को चार करोड़ कवि नगर को दो करोड़ तथा सिटी जॉन को नौ करोड़ की वसूली लक्ष्य पूर्ति करते हुए करनी है।
नगर आयुक्त ने बताया कि बताया कि नगर निगम सीमा के तहत आने वाले सभी आवासीय तथा व्यवसायिक भवन पर हाउस टैक्स की वसूली जारी है। बड़े बकायदार को टारगेट किया जा रहा है। 12 दिन के भीतर सभी करदाता अपना हाउस टैक्स अनिवार्य रूप से जमा कर दें।
कहा कि पार्षद भी अपने-अपने वार्ड में हाउस टैक्स वसूली कैंप लगवा कर दाताओं को हाउस टैक्स जमा करने के लिए जागरूक करें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें