Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अब जल्द ही उद्घाटन होने वाला है। सूत्रों के अनुसार 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उद्घाटन किया जाएगा। अब एयरपोर्ट की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने संभाल ली है।
सीईओ राकेश कुमार सिंह ने सौंपी एयरपोर्ट की चाबी
फिलहाल एयरपोर्ट पर 120 जवानों को तैनात किया गया है। समय, सुरक्षा और यात्रियों की संख्या बढ़ने पर 1047 जवान तैनात होंगे। सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक एयरपोर्ट प्रवीन रंजन को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल) व यमुना प्राधिकरण सीईओ राकेश कुमार सिंह ने एयरपोर्ट की अब चाबी सौंप दी गई है। प्रवीन रंजन ने क्यूआरटी टीम को सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम से लेस मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि विमानन सुरक्षा समूह यात्रियों, चालक दल और महत्वपूर्ण संपत्तियों को विश्वस्तरीय सुरक्षा उपलब्ध कराएगा। एयरपोर्ट संचालक, यात्रियों और एयरपोर्ट से सभी जुड़ी एजेंसियों को सुरक्षा देने के लिए बल प्रतिबद्ध है।

