Churu, News: एक हृदय विदारक हादसे ने खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की खुशिया मातम में बदल गई। शुक्रवार रात को चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास एक तेज रफ्तार ईको कार बीच सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में मारे गए परिवार बाड़मेर के बालोतरा, पाटोदी का रहने वाला था ऐसा बताया जा रहा है। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि परिवार मंगलवार रात को खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन के लिए अपने घर से निकला था। बुधवार को खाटूश्याम में दर्शन के दौरान सुरेश कुमार (35) और उनकी पत्नी उषा (32) ने अपने बच्चों हिमांशी, वर्षा, और दिवांशु के साथ एक सेल्फी खींची थी, जो तस्वीर उनके लिए आखिरी तस्वीर बन गई। इस तस्वीर में परिवार की खुशी साफ झलक रही थी, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी अंतिम याद बन
जाएगी।
हादसे में सुरेश कुमार, उषा और उनके रिश्तेदार महावीर सैनी (25) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, रात के अंधेरे में बीच सड़क पर डम्पर खड़ा था, जो की हादसे का मुख्य कारण बना। डंपर की स्थिति का पता न चल पाने के कारण कार उससे जा टकराई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों और परिवारजनों में इस त्रासदी को लेकर गहरा शोक है। खाटूश्याम के दर पर ली गई उस आखिरी सेल्फी ने अब पूरे परिवार को हमेशा के लिए यादों में कैद कर दिया। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साथ ही साथ डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

