कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चे सम्मानित
1 min read

कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चे सम्मानित

muradnagar news   दिल्ली मेरठ रोड स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या कल्पना त्यागी ने विद्यार्थियों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ’
विद्यालय के मैनेजर विकास राणा ने कहा कि अच्छे परिणाम से बच्चों में आत्मविश्वास आता है। लेकिन जिनका परिणाम अच्छा नहीं आया है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
जिंदगी में हर अनुभव की कीमत है और भविष्य में बेहतर करने के तमाम मौके और मिलेंगे, तनाव रहित और धैर्य पूर्ण जीवन आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा।
मैनेजर विकास राणा ने बताया कि स्कूल में कक्षा 10वीं में कुल छात्र 180 तथा उत्तीर्ण छात्र 178, कक्षा 12वीं में कुल छात्र 162 उत्तीर्ण छात्र 158 हैं। कक्षा 12वीं में 90 फीसदी से ऊपर अंक लाने वालों में प्रणव कुमार त्यागी 92.8 प्रतिशत, स्पर्श त्यागी 92 प्रतिशत, स्नेहा त्यागी 91.8 प्रतिशत आदित्य शर्मा 91.6 प्रतिशत, श्रेयसी त्यागी 91 प्रतिशत, काकुल गुप्ता 90.6 प्रतिशत , उज्जवल त्यागी 90.2 प्रतिशत और आयुष 90 प्रतिशत शामिल हैं। कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रो में पर्व त्यागी के 98.4 प्रतिशत अंक रहे। जिसने विज्ञान गणित और कंप्यूटर में 100 प्रतिशत स्कोर किया। जबकि लक्ष्य अग्रवाल 94.6 प्रतिशत, प्रवीण साहू 94 प्रतिशत, दिशा 93 प्रतिशत, जानवी 92.4 प्रतिशत, अनुकल्प सिंगल 91.4 प्रतिशत और नव्या ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

 

यहां से शेयर करें